अयोध्या: खून की जरूरत वाले मरीजों के लिए संकल्प चला रहा है अभियान

हर साल तीन सौ यूनिट रक्तदान कराता है संस्थान, ब्लड मैन के नाम से जाने जाते हैं दीपू 

अयोध्या: खून की जरूरत वाले मरीजों के लिए संकल्प चला रहा है अभियान

अयोध्या/अमृत विचार। खून की जरूरत वाले मरीजों के लिए संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डा आशीष पांडेय दीपू किसी मसीहा से कम नहीं है। एक घटना के बाद सेवा का संकल्प लेकर लोगों की मदद में जुटे डॉ. आशीष पांडेय "दीपू" को ब्लड मैन के नाम से भी जाना जाता है। संस्थान की ही देन है कि आज जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त का पर्याप्त भंडार रहता है। 

उनके द्वारा गठित संकल्प आर्मी पिछले 15 वर्षो से अयोध्या की गलियों में रक्त के अभाव से जुझ रहे जरूरतमंदों के लिए वरदान बनी हुई है। वह खुद 44 से ज्यादा बार  रक्तदान कर चुके है। इतना ही नहीं उन्होंने वार्ड और गांव स्तर पर संकल्प आर्मी का गठन किया। जिससे जुड़े नौजवान 24 घंटे जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध रहते है।

रक्त के अभाव से जुझ रहे जरूरतमंदों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी सहारा लिया गया है और बकायदा वाट्सअप ग्रुप भी बना हुआ है। उन्हें आम जन ने चलता फिरता ब्लड बैंक और ब्लड मैन जैसी तमाम उपाधियों से भी नवाजा है। वह बताते है कि 15 वर्ष पहले अयोध्या ब्लड बैंक में 10 यूनिट से भी कम रक्त रहता था। 

बताया जिला अस्पताल किसी कार्य से गया था, वहां सेना में कार्यरत एक जवान को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी और कोई उनको खून देने को तैयार नहीं था। जानकारी मिली तो मैं और मेरे साथी तुरंत तैयार हो गए और उस जवान के परिवार की सेवा किया। उसी दिन से संकल्प ले लिया। तब से लगातार यह मुहिम चल रही है। बताया कि संकल्प संस्थान प्रति वर्ष निजी खर्चे से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर अकेले अयोध्या मंडल में 200 से 300 यूनिट रक्तदान करवाता हैं। 

अयोध्या जनपद में एक सत्र में सर्वाधिक 384 यूनिट रक्तदान का रिकार्ड आज भी संकल्प संस्थान के नाम दर्ज है। इसके साथ ही अयोध्या मंडल के आस पास के जनपदों में भी संकल्प संस्थान द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। उनकी टीम में भारी संख्या में युवा शामिल हैं। डा आशीष पांडेय अपनी इस मुहिम और संकल्प के साथ कई बार सम्मानित किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: 15 साल की नाबालिग किशोरी बनी बिन ब्याही मां, रिश्तेदार ने बनाया था हवस का शिकार

ताजा समाचार

इंदौरः पतंग के धागे से 20 वर्षीय छात्र की मौत, परिजनों का आरोप- "प्रतिबंधित चीनी मांझे से गई जान" 
'दिल्ली में UP-बिहार के लोगों के साथ कोरोना काल में सौतेला व्यवहार किया गया', अपने जन्मदिन पर बोलीं मायावती 
Kanpur में ट्रांसगंगा सिटी पुल की लागत पर यूपीसीडा की आपत्ति, इतने करोड़ का बना है एस्टीमेट...
Kanpur: महापौर जी! कैंप तो लगा फिर भी समस्याएं जस की तस...टूटी सड़कें, अतिक्रमण व गंदगी से लोग परेशान
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव के परिणाम घोषित करने पर लगाई रोक 
बहराइचः रास्ते के विवाद में दो समुदाय के बीच मारपीट, आठ घायल