रामपुर : डंपर में घुसी बाइक, मौके पर सात वर्षीय मासूम की मौत...हादसे के बाद दंपति हुए बेसुध

 सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रामपुर : डंपर में घुसी बाइक, मौके पर सात वर्षीय मासूम की मौत...हादसे के बाद दंपति हुए बेसुध

शहजादनगर (रामपुर), अमृत विचार। रामपुर-बरेली हाईवे पर हुए हादसे में सात वर्षीय मासूम बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दंपति घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर आ गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

हादसा शहजादनगर थाना क्षेत्र के धमोरा चौकी के अंतर्गत हाईवे स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के समीप सुबह नौ बजे का है। बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित आजमपुर खमरिया गांव निवासी तेजपाल अपनी पत्नी मीनाक्षी व सात वर्षीय मासूम बेटी नताशा के साथ दवाई लेने मुरादाबाद बाइक से सवार होकर घर से निकला था। हाईवे पर छोटे-छोटे डिवाइडर लगाकर सर्विस टीम अपने कार्य को अंजाम दे रही थी।

धमोरा राजकीय इंटर कॉलेज के पास आगे चल रहे डंपर चालक ने ब्रेक लिए तो तेजपाल की बाइक पीछे से डंपर में टकराकर घुस गई। हादसा होते ही मौके पर चीखपुकार मच गई। इस दौरान चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। जिसके चलते मौके पर देखते ही देखते भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया।

मौके पर ही सात वर्षीय मासूम नताशा की मौत हो गई। हादसे में मौत के बाद दोनों पति-पत्नी चीख चीख कर रोने लगे। इस दौरन दोनों बेसुध हो गए। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें :  रामपुर : सवारी बैठाने को लेकर ई-रिक्शा चालक आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे...राहगीरों ने देखा नजारा