डांगरी आतंकी हमले में मारे गये लोगों के परिजनों ने न्याय की मांग, करते राजमार्ग पर दिया धरना

डांगरी आतंकी हमले में मारे गये लोगों के परिजनों ने न्याय की मांग, करते राजमार्ग पर दिया धरना

राजौरी/जम्मू। जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के डांगरी गांव में इस साल जनवरी में एक आतंकवादी हमले में मारे गये सात नागरिकों के परिजनों ने सोमवार को जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध किया। न्याय की मांग करते हुए डांगरी से सैकड़ों ग्रामीणों ने मार्च निकाला और मुरादपुर के पास राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

ये भी पढ़ें - हरियाणा: सूरजमुखी के बीज के लिए MSP की मांग को लेकर पिपली में जुटे किसान

इसी स्थान से करीब आधा किलोमीटर दूर आतंकवादी हमला हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने बिना देर किये हमले में शामिल दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी की मांग की। राजौरी कस्बे से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित डांगरी गांव में गत एक जनवरी को आतंकवादियों ने ग्रामीणों पर गोलियां चला दी थीं।

इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी थी, वहीं आतंकियों द्वारा मौके पर छोड़े गये इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में अगले दिन सुबह विस्फोट होने से दो अन्य लोगों की मृत्यु हो गयी। इस दोहरे हमले में 14 लोग घायल हो गये। सेना ने गत छह मई को राजौरी के कांडी इलाके में एक आतंकवाद रोधी अभियान में एक आतंकी को मार गिराया था। कुछ स्थानीय लोगों ने बाद में मारे गये आतंकवादी की पहचान डांगरी में हमला करने वाले आतंकवादियों में से एक के रूप में की थी।

ग्रामीणों ने मारे गये लोगों की तस्वीरें हाथ में लेकर और नारे लगाते हुए सोमवार सुबह करीब नौ बजे राजमार्ग पर धरना दिया और टायर जलाकर मार्ग अवरुद्ध किया। अधिकारियों के अनुसार मौके पर पहुंचे वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। जनवरी में हुए हमले में अपने दो बेटों को खो चुकी सरोज बाला को पिछले छह महीने से इंसाफ का इंतजार है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सुनते आ रहे हैं कि मामला लगभग सुलझा लिया गया है, लेकिन हमले में शामिल आतंकवादियों का कोई पता नहीं है। हमले को अंजाम देने में मदद करने वाले आतंकवादियों के हमदर्दों की भी पहचान नहीं हो सकी है।’’ उन्होंने पांच जून को जम्मू में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘मुझे केवल अपने बच्चों के लिए न्याय चाहिए।’’ सरोज के दो बेटे- प्रिंस और दीपक आतंकवादी हमले में मारे गये थे।

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा नहीं की जाएगी बर्दाश्त : राज्यपाल 

ताजा समाचार

Bareilly: 2600 करोड़ का हाउस टैक्स दबाए बैठे हैं लोग, वेतन फंसा तो 200 भवनों की कुर्की का नोटिस
कानपुर के सचेंडी में गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत...रिसाव से गैस लीकेज होने लगी, लगा जाम
कानपुर में Cyber ठगों का बड़ा कारनामा: पंचायत सचिव की आईडी हैक कर 54 प्रमाणपत्र बनाए...सभी सचिवों को किया गया सचेत
रडार पर डबल सवारी सिंगल हेलमेट, पीक आवर्स में यातायात संभालेगी सीपीयू
कानपुर में टीचर के उलाहना देने पर नौवीं के छात्र ने दी जान: परिजनों का आरोप- पढ़ाई में कमजोर होने का ताना देती थी शिक्षिका...सहपाठी भी चिढ़ाते थे
Republic Day 2025: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में होंगे मुख्य अतिथि