नासिक: डिवाइडर से टकराई कार, चार मौत और चार घायल

नासिक: डिवाइडर से टकराई कार, चार मौत और चार घायल

नासिक। मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर नासिक के पास रविवार देर रात एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सिन्नर तालुका के खंबाले शिवर में आधी रात के कुछ देर बाद घटी।

ये भी पढ़ें - जैवप्रौद्योगिकी पर अनुसंधान के लिए विशाखापत्तनम में अत्याधुनिक प्रयोगशाला की शुरुआत

उन्होंने कहा, ‘‘टोयोटा इनोवा कार में सवार लोग मुंबई से शिरडी जा रहे थे। घटना आधी रात से एक बजे के बीच की है। प्रथमदृष्टया टायर फट जाने से गाड़ी बेकाबू हो गयी और डिवाइडर से टकरा गयी।’’ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान रज्जाक अहमद शेख (55), सत्तार शेख लाला शेख (65) और सुल्ताना सत्तार शेख (50) के तौर पर हुई है जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।

फैयाज शेख (40) की मौत एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। अधिकारी ने कहा, ‘‘कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उनमें से एक को इलाज के लिए नासिक भेजा गया है। बाकी सभी शिरडी के एक अस्पताल में भर्ती हैं।’’ उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और वावी पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय: मछली पकड़ने पर रोक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य जारी 

ताजा समाचार

ABVP ने गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में मनाई Vivekananda Jayanti, याद किए विवेकानंद के उपदेश 
Kanpur: पीयूष जैन ने जमानत के समय जमा की हुई राशि मांगी...इत्र कारोबारी के घर पर मिले थे 196 करोड़ व 23 किलो सोना
''कुछ पुण्य के लिए जाते हैं, कुछ पाप धोने''... महाकुंभ में गंगा स्नान पर अखिलेश यादव का पलटवार
हरदोई: सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, सगाई में शामिल होने जा रहा था ससुराल
बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क