मुरादाबाद : नौकरी के नाम पर पीएसी जवान ने सात लोगों से हड़पे 12.85 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

24 वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

मुरादाबाद : नौकरी के नाम पर पीएसी जवान ने सात लोगों से हड़पे 12.85 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। पीएसी जवान ने आरक्षी पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर सात लोगों को झांसा देकर 11.50 लाख रुपये हड़प लिए। इसके अलावा एक व्यक्ति से 1.35 लाख रुपये उधार लेकर वापस नहीं दिए। दोनों मामलों की शिकायत के बाद 24वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट अतुल शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में आरोपी पीएसी जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जनपद अमरोहा के थाना धनौरा क्षेत्र के गांव पपसरी खादर निवासी सुरेश कुमार 24वीं वाहिनी पीएसी में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। 24वीं वाहिनी के ही कमांडेंट अतुल शर्मा ने सुरेश कुमार के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोपी सिपाही सुरेश कुमार के खिलाफ अमरोहा के धनौरा थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर मुस्तकम निवासी सुशील कुमार ने 16 मार्च को लिखित शिकायत की थी। जिसमें बताया कि सुरेश कुमार ने चरन सिंह निवासी सिरसा खुमार जिला अमरोहा से सात लोगों का एसएससी जीडी आरक्षी पद पर भर्ती कराने के नाम पर 11 लाख 50 हजार रुपये लिए थे। इसके अलावा चरन सिंह के बेटे रणवीर सिंह ने आठ अप्रैल को एक दूसरी शिकायत की थी, जिसमें बताया कि पीएसी जवान सुरेश कुमार ने उससे एक लाख 35 हजार रुपये उधार लिए और वापस नहीं किए। दोनों ने कार्रवाई की मांग की थी। 

शिकायत को गंभीरता से लेते कमांडेंट अतुल शर्मा ने दोनों ही मामलों की जांच बैठाकर आरक्षी सुरेश कुमार को 19 अप्रैल को ही निलंबित कर दिया था। निलंबित किए जाने के बाद एक मई की रात्रि गणना के बाद से आरक्षी सुरेश कुमार वाहिनी मुख्यालय से गैरहाजिर चल रहा है। उसकी गैरहाजिरी को कमांडेंट अतुल शर्मा ने गंभीरता से लिया और इस मामले में सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। इस संबंध में सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि 24वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट की तहरीर पर आरोपी पीएसी जवान सुरेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रकरण की विवेचना एसआई सोमपाल सिंह को सौंपी गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अब शादी का कार्ड दिखाकर मिलेगी अनुदान धनराशि, दिव्यांगजनों को अधिकारी-कर्मचारी दे रहे नये नियम की जानकारी