उन्नाव: गंगाघाट में सरेशाम फोरलेन पर रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी से हुई चेन स्नेचिंग

हाल ही में दंपत्ति से हुई एक लाख की लूट का नहीं हुआ खुलासा, बेखौफ बदमाशों ने रविवार को फिर एक घटना को दिया अंजाम

उन्नाव: गंगाघाट में सरेशाम फोरलेन पर रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी से हुई चेन स्नेचिंग

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी से फोरलेन पर रविवार शाम बेखौफ स्कूटी सवार दो बदमाशों ने गले में पड़ी सोने की चेन झपट्टा मारकर तोड़ ली और भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोग दौड़े लेकिन लुटेरे तेजी से भाग निकले। चेन लूट की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।

नेहरू नगर निवासी बंशीलाल बैंक आफ इंडिया से रिटायर्ड हैं। रविवार शाम करीब सवा छह बजे उनकी पत्नी शिवकुमार खाने पीने का सामन लेने के लिये फोरलेन पर आई, सामान लेकर वह घर जा रही थी, इसी बीच पीछे से आये स्कूटी सवार दो बदमाशों ने सरेशाम झपट्टा मारकर उनके गले में पड़ी पंद्रह ग्राम की सोने की चेन तोड़ ली और भागने लगी। 

महिला ने शोर मचाया। जिस पर आस पास के लोग दौड़ लेकिन लुटेरे तेजी से मरहला की ओर भाग निकले। सरेशाम चेन लूट की घटना होने से आस पास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने महिला से पूछताछ की। जिसके बाद आस पास प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस बावत उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चेन लूट करने वाले बदमाशों को पकड़ा जायेगा और चेन लूट का खुलासा किया जायेगा। 

कई बड़ी लूटों का नहीं हो सका खुलासा 
क्षेत्र में दंपत्ति से हुई एक लाख की लूट के अलावा अन्य कई लूट की घटनाओं का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। जिससे लुटेरों को हौसले बुलंद हैं और वे एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 

नवागत कोतवाल को लुटेरों ने दी सलामी 
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बीते शुक्रवार शाम को कई इंस्पेक्टर व दारोगाओं के तबादले किये थे। इसमें दही एसओ रहे राघवेंद्र सिंह को गंगाघाट कोतवाली की कमान सौंपी थी। शनिवार को ही उन्होंने कोतवाली पहुंचकर चार्ज लिया था। इसके दूसरे ही दिन रविवार को लुटेरों ने चेन लूटकर उन्हें सलामी दी है।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: मोबाइल पर मैसेज आते हैं खाताधारकों के उड़े होश, शाखा प्रबंधक समेत सात के खिलाफ केस दर्ज, जानें मामला