बरेली: कई इलाकों में शटडाउन से घंटों गुल रही बिजली, गर्मी में लोग हुए परेशान

बरेली: कई इलाकों में शटडाउन से घंटों गुल रही बिजली, गर्मी में लोग हुए परेशान

बरेली, अमृत विचार। गर्मी से बचने के लिए लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं लेकिन बिजली कटौती से घर में भी रुकना मुश्किल हो रहा है। रविवार की छुट्टी भी खराब हो जा रही है। रविवार को शहर के कई इलाकों में शटडाउन से घंटों बिजली गुल रही। हरुनगला में करीब छह घंटा और सिविल लाइंस में दो घंटा तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे यहां के रहने वाले करीब 25 हजार लोग परेशान हुए।

विद्युत नगरीय वितरण खंड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता गौरव शुक्ला ने बताया कि 33 केवी लाइन पर आ रहे पेड़ों की छंटाई की गई। लिहाजा हरुनगला बिजली घर से बिजली आपूर्ति रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रही। जिसकी वजह से ग्रीन पार्क, गोल्डन ग्रीन पार्क, फाइक एन्क्लेव, हरुनगला, आशीष रायल पार्क, पवन विहार, रामगंगा नगर, सूर्या एन्क्लेव, सुरेश शर्मा नगर, सनराइज, सुपर सिटी आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रही। हालांकि शटडाउन की बिजली विभाग द्वारा पूर्व में ही जानकारी दी गई थी। जिन उपभोक्ताओं को जानकारी नहीं मिली थी वह अधिकारियों को फोन लगाने लगे। जिसके बाद उन्हें छह घंटे के शटडाउन के बारे में बताया गया। दोपहर 3 तीन बजे के बाद बिजली आपूर्ति चालू हुई तब जा कर लोगों ने राहत की सांस ली।

रामपुर बाग और सिविल लाइंस में शटडाउन
सिविल लाइंस और रामपुर बाग क्षेत्र में कोई दिन ऐसा नहीं जा रहा जब स्मार्ट सिटी के तहत कराए जाने वाले कार्यों के लिए शटडाउन न लिया जा रहा हो। रविवार को यहां दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोग परेशान हुए। एसडीओ विजय कुमार कनौजिया ने बताया कि सिविल लाइंस प्रथम विद्युत उपकेंद्र से पोषित फीडर, बेसू टू, स्टेशन रोड, रामपुर बाग विद्युत उपकेंद्र से पोषित फीडर अग्रसेन फीडर, सिविल लाइंस टू विद्युत उपकेंद्र से पोषित फीडर कमल टाकीज की बिजली आपूर्ति सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बाधित रही। 

कुतुबखाना विद्युत उपकेंद्र से पोषित जिला हास्पिटल फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नहीं आने से लोग परेशान हुए। वहीं सिविल लाइंस प्रथम उपकेंद्र से पोषित फीडर आवास विकास, मुख्य डाकघर फीडर पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कार्यों के कारण दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन लिया गया था।

ये भी पढे़ं- बरेली: जंक्शन पर यात्री से पर्स और मोबाइल लूटा, दो बदमाश गिरफ्तार

 

 

ताजा समाचार

हनुमानजी राजभर हैं... बलिया में ये क्या बोल गए मंत्री ओपी राजभर, मचा बवाल, देखें Video
संभल हिंसा के तार अब दिल्ली के बटला हाउस से भी जुड़े, जानिए पूरा मामला
बदायूं : 'तुम्हारा बेटा रेप के आरोप में पकड़ा गया है'...झांसा देकर साइबर ठगों ने ट्रांसफर करा 35 हजार
Kanpur में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा: रास्ते में रोककर दबंग ने की छेड़छाड़, कपड़े फाड़े, राहगीरों के टोकने पर धमकी देकर भागा
शाहजहांपुर: नहीं जमा किया हाउस और वॉटर टैक्स तो 11 बकायदारों के प्रतिष्ठान सील
बाराबंकी: धरने में तबीयत बिगड़ने के बाद किसान की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया धरना