महंगाई का झटका: पंजाब सरकार ने Petrol-Diesel पर बढ़ाया VAT, जानें नई कीमतें

महंगाई का झटका: पंजाब सरकार ने Petrol-Diesel पर बढ़ाया VAT, जानें नई कीमतें

चंड़ीगढ़। पंजाब सरकार द्वारा मूल्यवर्धित कर (वैट) में बढ़ोतरी के बाद राज्य में पेट्रोल 92 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम 88 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। राज्य के पेट्रोल पंप मालिकों ने यह जानकारी दी।

वैट में वृद्धि के साथ पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें (मोहाली में) बढ़कर क्रमशः 98.95 रुपये प्रति लीटर और 89.25 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। नई खुदरा कीमतें 10 और 11 जून की मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं। यह इस साल में दूसरा मौका है जबकि ईंधन कीमतें बढ़ी हैं। फरवरी में आप सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर 90 पैसे प्रति लीटर का उपकर लगाया था।

राज्य के आबकारी और कराधान विभाग ने शनिवार को ईंधन पर वैट में वृद्धि के संबंध में अधिसूचना जारी की। मोहाली के एक पेट्रोल पंप के मालिक अशविंदर सिंह मोंगिया ने कहा कि डीजल पर वैट 1.13 प्रतिशत बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि पेट्रोल पर इसे 1.08 प्रतिशत बढ़ाकर 15.74 प्रतिशत किया गया है।

मोंगिया ने कहा कि वैट में बढ़ोतरी के साथ पंजाब में पेट्रोल और डीजल की दरें पड़ोसी राज्यों की तुलना में अधिक हो गई हैं। मोंगिया ने कहा कि संघ शासित प्रदेश चंडीगढ़ में डीजल और पेट्रोल की खुदरा कीमतें क्रमशः 84.26 रुपये प्रति लीटर और 96.20 रुपये प्रति लीटर हैं। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में डीजल की कीमत 85.44 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 96.29 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें- अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे राष्ट्र की सेवा करने पर गर्व है : प्रधानमंत्री मोदी 

ताजा समाचार

आवासीय विद्यालय की 17 वर्षीय छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, शौचालय की खिड़की से फेंका बाहर...स्कूल अधीक्षक निलंबित
Lucknow University: मेस फीस को लेकर छात्रों में आक्रोश, कहा- विश्वविद्यालय वापस ले अपने निराधारी निर्देश
Bareilly: ये बाबा अब किसी का भविष्य बताने की नहीं करेगा गलती, क्योंकि खतरनाक भविष्यवाणी ने पहुंचा दिया जेल...
Kanpur में सुधरेंगी सड़कें, पार्क भी चमकेंगे, नगर निगम निधि से होंगे विकास कार्य, जानिए पूरा मामला
अयोध्या महोत्सव: भोजपुरी गाने पर अभिनेत्री आम्रपाली दूबे और अंजना सिंह ने किया डांस, भड़के सपा नेता, जानें क्या कहा... देखें वीडियो
Kanpur Weather: दिन में शिमला-सी सर्दी, बारिश-ओले के आसार, मौसम विभाग ने कहा- 10 जनवरी से ऐसा हो सकता है तापमान