Bajpur News : वाहन की चपेट में आने से दो किशोरी घायल, हायर सेंटर रेफर

Bajpur News : वाहन की चपेट में आने से दो किशोरी घायल, हायर सेंटर रेफर

बाजपुर, अमृत विचार। अज्ञात वाहन की टक्कर से दो किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें आनन-फानन में राहगीरों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के करने बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे ग्राम पहाड़पुर नगदपुरी शांति कॉलोनी निवासी खुशी पुत्री रामकुमार और जसविंदर कौर पुत्री सुरजीत सिंह अपने घर से ग्राम बरहैनी कंप्यूटर कोचिंग सेंटर पर जा रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने ग्राम बरहैनी लाडी ढाबा के समीप दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों काफी दूर सड़क पर जा गिरी। 

यह भी पढ़ें- Kashipur News : पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दबोचा चोरी का आरोपी, भेजा जेल