बहराइच: बिजली कर्मियों को अपशब्द कहते हुए ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर दौड़ाया, केस दर्ज, जानें मामला

बहराइच: बिजली कर्मियों को अपशब्द कहते हुए ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर दौड़ाया, केस दर्ज, जानें मामला

जरवल, बहराइच, अमृत विचार। जिले के हरचंदा गांव में कैम्प लगाकर वसूली व विद्युत चेकिंग करने गए कर्मचारियों के साथ आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने गाली गलौज और हाथापाई की। लाठी डंडा लेकर मारने के लिए टीम को दौड़ा लिया। पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत हरचंदा में जरवल विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता आशीष कुमार, विजली कर्मी आलोक कुमार श्रीवास्तव, मुक्त दीर, हसमत अली,शिवम, तुलसी राम,अतुल कुमार और तैय्यब के साथ विजली विल वसूली और विजली चेकिंग कर रहे थे। अवर अभियंता के साथ गई टीम ने अब्दुला पुत्र जफर अली के परिसर की जाँच कर टीम दूसरे उपभोक्ता के परिसर की जांच करने लगी।

आरोप है कि शुक्रवार दोपहर में अब्दुला अपने छः साथियों के साथ पहुंच गए और विजली कर्मचारियो के साथ गाली-गलौज व हाथापाई शुरू कर दी। लाठी डण्डा लेकर जान से मारने के लिए दौडा लिया। जिससे सभी कर्मचारी अपनी अपनी जान बचाकर भाग आए।

राजस्व वसूली व विद्युत चेकिंग अभियान को बीच में बद करना पड़ा जिससे राजस्व वसूली का भारी नुकसान हुआ है। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ददन सिंह ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र जरवल के अवर अभियंता आशीष कुमार की तहरीर पर अब्दुल्ला पुत्र जफर अली निवासी हरचन्दा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: एक दर्जन उपनिरीक्षकों के बदले गए कार्यक्षेत्र, पूर्व के दो स्थानातारण निरस्त

ताजा समाचार

23 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही Supreme Court ने विधवाओं को दिया बराबरी का अधिकार
Pahalgam Attack LIVE: एक्शन में पीएम मोदी, कहा- आतंकवादियों को देंगे करारा जवाब, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ की बैठक
कन्नौज में पत्नी से विवाद के बाद सिपाही ने निगला जहरीला पदार्थ, भर्ती: पत्नी, साढू समेत इन पर भी मारपीट का लगाया आरोप
प्रयागराज : जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन न करने पर राज्य जीएसटी अधिकारी पर लगाया जुर्माना
LSG Vs DC IPL : दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से लखनऊ को हराया
यूपीएससी: बरेली के चार होनहारों ने पाई सफलता...तीन ने दूसरी बार गाड़े झंडे