अयोध्या : विकास प्राधिकरण की 83वीं बोर्ड की बैठक में मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

अयोध्या : विकास प्राधिकरण की 83वीं बोर्ड की बैठक में मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

अमृत विचार, अयोध्या । विकास प्राधिकरण सभागार में बुधवार को आयोजित अयोध्या विकास प्राधिकरण की 83वीं बोर्ड की बैठक में मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि अभियान चलाकर शहर व आस-पास अवैध प्लाटिंग को चिह्नित कर ध्वस्तीकरण कराया जाए। ध्वस्तीकरण कार्रवाई की सूची बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की जाए। वहीं उन्होंने अवैध कॉलोनाइजर को भू-माफिया के रूप में चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व में बोर्ड द्वारा जो नक्शे पास किए गए हैं, यदि उनमें अभी तक शुल्क नहीं जमा किया गया है तो उन्हें नोटिस देकर शुल्क जमा करवाएं। मंडलायुक्त ने कहा कि शहर के निकट14 कोसी, पंचकोसी एवं अन्य प्रमुख मार्गों के आसपास प्राधिकरण अपनी आय से भूखंड क्रय कर भूमि बैंक बनाएं, जिससे आगामी दिनों में उस क्षेत्र की उपयोगिता को देखते हुये विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान/अन्य गतिविधियां प्राधिकरण द्वारा की जा सकें।

बैठक में अयोध्या विकास प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की स्वीकृति पर विचार किया गया। इस दौरान नगर निगम महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा अपने सुझाव दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, विकास प्राधिकरण सचिव सत्येन्द्र सिंह, विकास बोर्ड के नामित सदस्य परमानन्द मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव सहित बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - आज देश में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम : अविनाश

ताजा समाचार

अमेठी: भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और उनके भतीजे पर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से पीटा
एफए कप 2025: एस्टन विला को हराकर तीसरी बार फाइनल में पहुंचे क्रिस्टल पैलेस 
पीलीभीत: अपराध समीक्षा बैठक में सख्त दिखे एसपी, बोले- फरियादियों की सुनवाई में बरती ढील तो कार्रवाई तय 
इटावा में नदी में नहा रहे पशुपालक को खींच ले गया मगरमच्छ: प्रत्यक्षदर्शी बाेले- नदी किनारे ले जाकर पटकता रहा
रायबरेली: इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
कासगंज: वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों का होगा सत्यापन, अपात्र होंगे बाहर