आज देश में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम : अविनाश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । लोकसभा समर 2024 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान के तहत मतदाताओं को साधना शुरू कर दिया है। अभियान के तहत बुधवार को दूसरी पहर देवकाली स्थित एक होटल में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना लोकसभा क्षेत्र के व्यापारियों से मुखातिब हुए। कहा कि केंद्र सरकार की उत्कृष्ट नीतियों के चलते आज देश में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम तैयार हो गया है।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर लोक सभा व्यापारी सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने व्यापारियों के हितों में अनेक योजनाएं प्रदान की है। सरकार की ओर से लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढावा देने का कार्य किया जा रहा है। छोटे व्यापारियों को स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार तथा इसकी वापसी पर 20 हजार का लोन दिया जा रहा है।

76879769567

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या में विकास की नई पटकथा लिखी जा रही है। खाद्य आपूर्ति विभाग के राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा भ्रष्ट्राचार मुक्त व भयमुक्त परिवेश में आज व्यापारी वर्ग आज स्वंय को सुरक्षित महसूस कर रहा है। एमएलसी पवन सिंह ने कहा व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। विधायक वेद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर व्यापारी वर्ग को अलग पहचान मिली है। कार्यक्रम संयोजक विजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्र, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व विधायक गोरखनाथ सहित लोकसभा क्षेत्र के व्यापारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : पीडीए ने अवैध प्लाटिंग कर कब्जा किये गए भूमि पर चलाया बुल्डोजर

संबंधित समाचार