अयोध्या : सोहावल के 19 राजस्व गांव में अब बिना एनओसी नहीं हो सकेगा कोई निर्माण

अयोध्या : सोहावल के 19 राजस्व गांव में अब बिना एनओसी नहीं हो सकेगा कोई निर्माण

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या विकास प्राधिकरण के दायरे में अब धन्नीपुर गांव भी शामिल हो गया है। प्राधिकरण में शामिल हुए कुल 343 राजस्व गांवों में सोहावल तहसील के 100 गांव है तो 19 राजस्व गांव केवल सोहावल के है, जब कि मसौधा के गांवों की संख्या 81 है। इन गांवों में अब कोई भी निर्माण बिना प्राधिकरण की एनओसी कराना संभव नहीं होगा।
     
धन्नीपुर, मांझा रौनाही, रौनाही उपरहर, गोपिनाथपुर, सोहावल, शेखपुर जाफर, साल्हेपुर निमैचा, कटरौली मंगलसी उपरहर, मंगलसी मांझा, इब्राहिमपुर दिवली, मांझा निदुरा, इब्राहिमपुर उपरहर, जगनपुर, रसूलपुर , भिटौरा, चिर्रा मोहम्मदपुर, भिखारीपुर, कोला अब प्राधिकरण का हिस्सा है। इसमें नगर पंचायत में शामिल किए गए गांव भी शामिल हैं। इन राजस्व गांवों में निर्माण को लेकर प्राधिकरण से एनओसी लेनी होगी। बिना निर्धारित नक्शा स्वीकृति निर्माण अवैध ठहराया जा सकता है और शिकायत पर प्राधिकरण संवैधानिक प्रारूपों में कार्रवाई कर सकता है। 

प्राधिकरण के अवर अभियंता पीके शर्मा और ड्राफ्ट अधिकारी योगेंद्र श्रीवास्तव ने बताया प्राधिकरण की सूची में दर्ज हो चुके गांव अब प्राधिकरण की नियमावली से चलेंगे। यहाँ निर्माण के लिए नक्शा और एनओसी आदि आवश्यक होगी। प्राधिकरण के मानक पर ही निर्माण होंगे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : पंखे में उतरे करेंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत