कोटा: सीवरेज लाइन की सफाई करते तीन मजदूरों की मौत
कोटा। राजस्थान में कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में आज सीवरेज लाइन की सफाई के लिए उतरे तीन श्रमिकों की मौत हो गई जबकि एक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज तीसरे पहर बाद कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बालिता इलाके में चार श्रमिक सीवरेज लाइन की सफाई के लिए उतरे थे।
ये भी पढ़ें - दिल्ली: जाफराबाद इलाके में अज्ञात लोगों ने की गोलीबारी, चार घायल
तभी वे बेहोश हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद कोटा के दोनों नगर निगमों के बचाव दल मौके पर पहुंचे और चारों श्रमिकों को बाहर निकालकर एमबीएस अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीन श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज किया जा रहा है। कुन्हाड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है। संभवत गहरे में दम घुटने की वजह से यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें - आतिशी ने ब्रिटेन यात्रा की मंजूरी के लिए किया अदालत का रुख