लखनऊ : तेज हवा से गिरी इकाना स्टेडियम की होर्डिंग, मां-बेटी की मौत

लखनऊ : तेज हवा से गिरी इकाना स्टेडियम की होर्डिंग, मां-बेटी की मौत

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के इकाना स्टेडियम के पास लगी होर्डिंग आज तेज हवा के चलते नीचे गिर गई। होर्डिंग गिरने से उसके नीचे खड़ी स्कार्पियों गाड़ी दब गई। बताया जा रहा इस दौरान स्कार्पियो में तीन लोग बैठे थे। जिसमें से मां- बेटी की दबने से मौत हो गई है। वहीं चालक का इलाज लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में चल रहा है।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को बाहर निकाला और लोहिया अस्पताल पहुंचाया है। जहां पर दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। मरने वाली मां बेटी बताई जा रही हैं। जबकि एक शख्स का इलाज हो रहा है।

बताया जा रहा है कि इकाना स्टेडियम के पास स्कार्पियो सवार लोग गाड़ी को किनारे लगा कर खड़े थे। इसी बीच ऊपर लगी होडिंग नीचे गिर गई और उसके चलते स्कार्पियों के अंदर ही तीनों लोग दब गये। उन तीनों लोगों को पुलिस ने आकर बाहर निकाला और लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।  जहां पर 38 वर्षीय महिला प्रीति और उनकी 15 वर्षीय बेटी अंजिल को डॉक्टर मृत घोषित कर देते हैं। वहीं सरताज नाम के घायल शख्स का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : Hockey star Amir Ali: मैकेनिक का बेटा बना हॉकी स्टार, जानिए कैसे मिला पकिस्तान को हराने वाली टीम में जगह

ताजा समाचार

Kanpur Metro की मनमानी व डिवाइडर बंद करने से बढ़ी परेशानी; नाले की गंदगी से व्यापारियों में आक्रोश, अतिक्रमण से दिन भर लगता जाम
UP Police का अपराधियों पर दबदबा, 329 अपराधियों को दिलाई सजा, 201 गैंगस्टर की एक अरब की संपत्ति जब्त
कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश
बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार
कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...
मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने दो दिन में खुद से अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा