रुद्रपुर: पर्यावरण मित्रों ने उठाई सफाई निरीक्षक के स्थानांतरण की मांग
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पर्यावरण मित्रों ने सफाई निरीक्षक पर प्रताड़ित करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। आक्रोशित पर्यावरण मित्रों ने मेयर और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सफाई निरीक्षक के स्थानांतरण की मांग की है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर सफाई कार्य बंद कर आंदोलन की चेतावनी दी है।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के शाखा रुद्रपुर के अध्यक्ष मुकेश राजोरिया ने कहा कि पर्यावरण मित्रों की छोटी-छोटी गलती पर सफाई निरीक्षक उदयवीर नोटिस देने की धमकी दे रहे हैं।
वार्ड 16 के पर्यावरण मित्र भगवान दास का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बाद भी उन्हें जबरन काम पर बुलाया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में सफाई निरीक्षक के खिलाफ शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।