ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: एक के बाद एक पटरी से उतरे डिब्बे, कुछ ही मिनट में बदल गया पूरा मंजर
बालासोर/नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में एक एक्सप्रेस ट्रेन के गलत पटरी पर चले जाने से कुछ ही मिनटों में भीषण दुर्घटना हुई और वहां पूरा मंजर बदल गया। गलत पटरी पर गई ट्रेन ने खड़ी हुई मालगाड़ी को टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रेन की बोगियां इधर-उधर बिखर गईं और इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य ट्रेन ने दुर्घटनाग्रस्त रेल को टक्कर मारी और फिर पटरी से उतर गई।
लगभग 2,000 लोगों को ले जा रहीं दो यात्री ट्रेनों की कई बोगियां एक के बाद एक पलटती चली गईं। प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के अनुसार, यह देश में सबसे घातक ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक है, जिसमें कम से कम 288 लोग मारे गए और 800 से अधिक घायल हुए है।
इस हादसे का घटनाक्रम इस प्रकार है:
- शाम 6 बजकर 50 मिनट: कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार यात्रियों ने ‘लूप लाइन’ में खड़ी मालगाड़ी से ट्रेन के टकराने पर जोरदार धमाके की आवाज सुनी।
- शाम 6 बजकर 55 मिनट: बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बों से टकराई।
- शाम 7 बजकर 19 मिनट: स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचें और यात्रियों को बचाने में मदद की।
- शाम 7 बजकर 30 मिनट - स्थानीय अधिकारी, पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंचीं।
- रात 8 से 9 बजे : पूर्वी रेलवे के बी. आर. सिंह अस्पताल और हड्डी रोग अस्पताल-हावड़ा से बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे।
- रात 9 बजकर 30 मिनट : डीएम ने मामूली रूप से घायल लोगों को निकालने के लिए बसों को घटनास्थल पर भेजने की व्यवस्था की।
- रात 9 बजकर 59 मिनट : मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन को रद्द करने की घोषणा
शनिवार का घटनाक्रम-
* रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, घटना की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की।
* ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंचे।
* रेलवे ने कहा कि बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है और रेल सेवा बहाली का काम चल रहा है।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना की समीक्षा के लिए बैठक की घोषणा की।
* पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा पहुंचीं।
* ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों के लिए मनसुख मंडाविया ने एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों की टीम तैनात की।
* रेल मंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर रेल यातायात बहाली का काम शुरू हो गया है।
* दुर्घटना स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
* प्रधानमंत्री मोदी दुर्घटना में बचे लोगों से मिलने के लिए घटनास्थल से अस्पताल रवाना हुए।
* बचाव कार्य जोरों पर; घटनास्थल पर 500 मजदूर; 500 और लोग मलबा हटाने में जुटे। भाषा जोहेब पवनेश