हिमाचल में बस पहाड़ी से टकराई, 56 यात्री घायल

हिमाचल में बस पहाड़ी से टकराई, 56 यात्री घायल

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस शुक्रवार सुबह शिमला के उपमंडल रोहड़ू के बरशील इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार 56 यात्री घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक संजय गांधी ने बताया कि एचआरटीसी की एक बस आज सुबह लगभग सात बजे रोहडू के बरशील इलाके में चिरागों थाने के अंतर्गत आने वाली एक पहाड़ी से टकरा गई, जिसमें 56 यात्री घायल हो गए।

ये भी पढ़ें - केरल: कोट्टयम जिले के एक गांव में जमीन से सुनाई दे रहीं रहस्यमयी आवाजें

बस में सवार 20 घायल यात्रियों को रोहड़ू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल 36 यात्रियों को सीएचसी संडासू चिरगांव में चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

पिछले दो दिन में हिमाचल प्रदेश में हुई कई दुर्घटनाओं में 94 लोग घायल हुए हैं जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अतिरिक्त, तीन मवेशियों की भी जान गई है और अतिवृष्टि होने के कारण 34 सड़कों को बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - हिजाब मामले में CM के सख़्त तेवर के बाद कलेक्टर की कार्रवाई, स्कूल से बंधन हटाए गए