पिथौरागढ़: आदि कैलाश यात्रा के दौरान कर्नाटक से आए यात्री की मौत 

पिथौरागढ़: आदि कैलाश यात्रा के दौरान कर्नाटक से आए यात्री की मौत 

पिथौरागढ़, अमृत विचार। आदि कैलाश यात्रा के लिए धारचूला पहुंचे कर्नाटक के एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक  के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी। मृतक का शव फिलहाल शव गृह धारचूला में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार, रामदास (68) पुत्र कृष्णा प्रसाद उरई से यात्रा के लिए पहुंचे थे। मृतक के ग्रुप के अन्य साथी मुनस्यारी खालियाटॉप के लिए गए हुए थे। आदि कैलाश यात्रा मार्ग लखनपुर में भूस्खलन होने से बंद है।

जिसके चलते रामदास ने सड़क मार्ग खुलने तक नारायण आश्रम मंदिर दर्शन करने की इच्छा जताई थी। बुधवार शाम को वे नारायण आश्रम मंदिर दर्शन के लिए निकलते थे लेकिन इसी दौरान हिमखोला के पास उनकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की जान ह्दयगति रुकने के कारण हुई है। 

 

ताजा समाचार

नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- गांधी परिवार की नजर 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर
Kanpur: ट्रांसफार्मर फुंकने की जांच में अवर अभियंता की मिली लापरवाही, किए गए निलंबित, प्रबंध निदेशक ने कहा ये...
बिजनौर : नहर में डूबे दो युवकों के शव 12 घंटे बाद बरामद, शादी से लौटते समय हुआ था हादसा 
IMF का दावा-अमेरिकी शुल्क से कमजोर होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति बढ़ेगी लेकिन वैश्विक मंदी नहीं आएगी
US Yemen Air Strike : यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में 38 लोग मारे गए...हूती विद्रोहियों का दावा
करंट लगने से बिजली ठेकेदार की मौत, बाथरूम में नहाते समय हुआ हादसा