रुद्रपुर: पूर्व पार्षद ने भाई और भतीजे पर लगाया राइफल तानने का आरोप
दोनों पर जान से मारने की कोशिश का आरोप

दोस्तों ने बचाई जान, पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श कॉलोनी के पूर्व पार्षद और छात्र नेता ने अपने बड़े भाई और भतीजे पर बंदूक तानने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप था कि यदि वक्त पर उसके दोस्त नहीं आते तो भाई और भतीजा उसको जान से मार सकते थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी वार्ड-30 के पूर्व पार्षद एवं छात्र नेता गौरव खुराना ने बताया कि 31 मई की रात वह अपने घर पहुंचा तो बड़ा भाई सचिन खुराना, भाभी नीलू और भतीजा अमन खुराना मां के कमरे में घुसकर अभद्रता व गाली गलौज कर रहे थे। आरोपी मकान उनके नाम कराने का दबाव बनाने के लिए मां को धमका रहे थे।
जब उसने इसका विरोध किया तो बड़े भाई और भतीजे ने हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान बड़े भाई सचिन खुराना ने उस पर राइफल और भतीजे ने पिस्टल तान दी। जिसे देख वह जान बचाने के लिए अपने कमरे की ओर भागा और दरवाजा बंद कर दोस्तों को फोन करके बुलाया। दोस्तों के पहुंचने पर उसकी जान बची।
पूर्व पार्षद के अनुसार उसके बड़े भाई के पास दो लाइसेंसी हथियार हैं। जिससे उसके परिवार को जान का खतरा बना है। पूर्व पार्षद ने भाई और भतीजे से जानमाल का खतरा बताया है। गौरव खुराना ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।