बाराबंकी: अंतिम बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

दरियाबाद, बाराबंकी, अमृत विचार। जेष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही हनुमान मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान चालीसा व हनुमान जी के भजनों से पूरा क्षेत्र गूँजन्मय रहा।
मंगलवार को जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को क्षेत्र में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने श्रद्धा भाव से महाबली की पूजा अर्चना कर भोग लगाया।
वहीं दरियाबाद स्टेशन स्थित राजपूत मेडिकल स्टोर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख विवेकानंद पांडेय व रंजय सिंह ने पूजा अर्चना कर भंडारे का प्रसाद लोगों को वितरण कर भंडारे का शुभारंभ किया स्टेशन रोड पर अखिलेश द्वारा अमिरका प्रसाद द्वारा व बाबूलाल के द्वारा भिटरिया दरियाबाद मार्ग पर शोभापुर काशी दासन में रिंकी कश्यप द्वारा व दरियाबाद भिटरिया मार्ग पर विजय पाल व प्रमोद आदि ग्रामीणों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी छोला चावल बूंदी हलुआ सर्बत आदि का प्रसाद ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें:-Sakshi Murder Case: आरोपी की बुआ शम्मो बोलीं- साहिल को चाहे मारो पीटो या फांसी दो, उसे सजा मिलनी ही चाहिए