Malaysian Masters 2023: पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत की थाईलैंड ओपन में अच्छा प्रदर्शन करने पर निगाह
पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत ,
बैंकाक। मलेशिया मास्टर्स में अपेक्षित प्रदर्शन करने के बाद पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत सहित भारतीय खिलाड़ी मंगलवार से यहां शुरू होने वाले थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने खेल में निरंतरता बनाए रखने का प्रयास करेंगे। सिंधू पिछले सप्ताह मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इन दोनों खिलाड़ियों की निगाह अब खिताब जीतने पर होगी।
ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाली सिंधू मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाकर खिताब का सूखा खत्म करने के करीब पहुंची थी लेकिन श्रीकांत पिछले साल थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत के बाद संघर्ष करते हुए नजर आए। विश्व रैंकिंग में दो पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसकने वाली सिंधू थाईलैंड ओपन के पहले दौर में कनाडा की मिशेल ली का सामना करेगी जबकि श्रीकांत का सामना मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंचने वाली चीन के वेंग होंग यांग से होगा। भारत के एचएस प्रणय ने चीन के इस खिलाड़ी को हराकर खिताब जीता था।
लगातार लचर प्रदर्शन के कारण विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर खिसकने वाले लक्ष्य सेन पहले दौर में चीनी ताइपे के वांग जु वेई का सामना करेंगे। ऑरलियन्स मास्टर्स विजेता प्रियांशु राजावत भी थाईलैंड ओपन में कोर्ट पर उतरेंगे। उनका पहला मुकाबला मलेशिया के एन जे योंग से होगा। मलेशिया मास्टर्स से बाहर रहने वाली सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी इस सप्ताह वापसी करेगी। वह पहले दौर में फ्रांस के लुकास कोर्वी और रोनन लाबर का सामना करेंगे। पुरुष युगल में कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला तथा महिला युगल में अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम भी अपना भाग्य आजमाएंगे।
ये भी पढ़ें:- 'इमरान से बातचीत संभव बशर्ते वह नौ मई की घटना के लिए देश से माफी मांगें'