बरेली: घर से निकले युवक का रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बरेली: घर से निकले युवक का रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बरेली, अमृत विचार। घर से निकले युवक का शव भोजीपुरा रेलवे ट्रेक के पास पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इसकी जानकारी परिजनों को दे दी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है।

थाना शेरगढ़ के ब्योन्धा गांव निवासी 18 वर्षीय राजेश पुत्र बाबूराम शनिवार को अपने घर से निकला था। आज उसका शव भोजीपुरा रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। घटना की सूचना पर भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की पहचान होने पर राजेश के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों का आरोप है उसकी हत्या की गई है उसके सिर पर चोट के निशान थे। हादसे का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढे़ं- बरेली: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार