बस्ती : महासंपर्क अभियान की भाजपा ने तैयारी की रूपरेखा
अमृत विचार, बस्ती । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर गुरुवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले महासंपर्क अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। यह अभियान 30 मई से एक माहीने तक चलेगा।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य/जिला प्रभारी अशोक सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए कल्याणकारी योजनाओं सहित विकास के आयाम से आमजनों को वाकिफ कराने के लिए भाजपा की ओर से चलने वाले एक माहीने के अभियान में सभी कार्यकर्ताओं से भागीदारी की अपील की गई। उन्होंने अभियान टोली की समीक्षा की, जिसमें महासंपर्क अभियान के तहत किए जाने वाले अनेक कार्यक्रमों की तारीख और उनके संयोजक के नाम तय किए गए।
बैठक में उपस्थित सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ तिवारी, दयाशंकर मिश्रा, सुशील सिंह, ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, जिला महामंत्री रामचरण चौधरी, पूर्व जिला महामंत्री राजेश द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी दिपांशु विक्रम सिंह, कुन्दन वर्मा, ब्लॉक प्रमुख जटाशंकर शुक्ला, जिला मंत्री अमरेश पाण्डेय, मनोज ठाकुर, अजय पाल, शैलेष अग्रहरि, जान पाण्डेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष रोली सिंह, मोहम्मद आलम चौधरी, अमित गुप्ता, प्रभात गौतम, जतिन गौड़ आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : आयुक्त के नाजिर ने दर्ज कराया केस, कार्यालय गेट पर जबरिया वाहन खड़ा करने और होमगार्ड को धमकाने का मामला