अयोध्या : आयुक्त के नाजिर ने दर्ज कराया केस, कार्यालय गेट पर जबरिया वाहन खड़ा करने और होमगार्ड को धमकाने का मामला
अमृत विचार, अयोध्या । मंडलायुक्त के नाजिर ने नगर कोतवाली में एक वाहन तथा उस पर सवार लोगों के खिलाफ धमकी, गाली-गलौच और सरकारी कार्य में बाधा खड़ी करने की धारा में केस दर्ज कराया है। घटना गुरुवार दोपहर की बताई है। बताया गया कि गुरुवार को दोपहर बाद मंडलायुक्त कार्यालय के मुख्य गेट के पास वाहन खड़ा करने को लेकर युवकों और गेट पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान के बीच विवाद हुआ था। जानकारी पर मंडलायुक्त ने फोन कर प्रकरण में विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया था।
नगर कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में मंडलायुक्त कार्यालय के नाजिर का कहना है कि दोपहर बाद कुछ लोग स्कार्पियो वाहन यूपी 42 वी 7797 को मंडलायुक्त कार्यालय के मुख्य गेट पर खड़ा करने लगे तो ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान इंद्रजीत विश्वकर्मा ने ऐसा करने से रोका तो लोगों ने उसके साथ अभद्रता की तथा सरकारी कार्य में बाधा खड़ी करते हुए वाहन वहीं पर खड़ी कर चले गए। जिससे आवागमन प्रभावित हुआ तथा कार्यालय आने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रकरण में नगर कोतवाली पुलिस ने वाहन के पंजीकरण नंबर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - बस्ती : नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहा वर्मा ने सभासदों के साथ ली शपथ