रामपुर: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले का गवाह बीमार
आजम खां , डा. तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम पहुंचे कोर्ट, अब 30 मई को होगी सुनवाई, सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट परिसर में तैनात रहा पुलिस बल

रामपुर, अमृत विचार। अब्दुल्ला आजम के दो जन्मप्रमाण पत्र मामले में गुरुवार को पूर्व मंत्री आजम खां, डॉ. तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम कोर्ट पहुंचे। लेकिन उनके अधिवक्ता ने गवाह के बीमार होने का प्रार्थना पत्र दिया। अब इस मामले में 30 मई को सुनवाई होगी। इसके अलावा पैन कार्ड मामले में छह जून को सुनवाई होनी है। सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर में पुलिस बल तैनात रहा।
अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में पूर्व मंत्री आजम खां,उनकी पत्नी डा.तंजीन फात्मा और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम को आरोपी बनाया गया था। मौजूदा समय में तीनों जमानत पर चल रहे हैं।
गुरुवार को इस मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल में हुई थी। जिसमें सुनवाई के दौरान अब्दुल्ला के पक्ष में गवाह खालिद मियां ने गवाही दी थी। गुरुवार को इस मामले में आजम और अब्दुल्ला कोर्ट पहुंचे,लेकिन गवाह के बीमार होने का प्रार्थना प्रत्र दिया। अब जन्मप्रमाण पत्र मामले में 30 मई को सुनवाई होनी है जबकि दो पैनकार्ड मामले में पांच जून की तारीख लगी है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: लकड़ी कारोबारी की जेब से उचक्के ने दो हजार के 22 नोट उड़ाए