लखनऊ : सीएम योगी का लापरवाह अफसरों के खिलाफ बड़ा एक्शन, धार्मिक स्थलों से हटाये जायेंगे लाउडस्पीकर

लखनऊ : सीएम योगी का लापरवाह अफसरों के खिलाफ बड़ा एक्शन, धार्मिक स्थलों से हटाये जायेंगे लाउडस्पीकर

अमृत विचार, लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम गृह विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान पुलिस विभाग के भी आला अधिकारी मौजूद रहे यह बैठक प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रदेश स्थित सभी जिलों के डीएम को मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने जिलों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश देने के साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिये हैं। इसके अलावा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा है। योगी आदित्यनाथ ने हटाये जाने के बाद भी दोबारा से धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने पर नाराजगी जाहिर की है। बैठक के दौरान सभी जिलों से अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े, जिसमें जिले के डीएम, एसपी,डीआईजी, समेत कई अधिकारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - चित्रकूट : तीर्थक्षेत्र के होटल में पकड़ा गया देह व्यापार

ताजा समाचार