हरभजन सिंह ने टी20 में युवा भारतीय टीम तैयार करने पर दिया जोर, कप्तानी के लिए की हार्दिक पांड्या की सिफारिश

हरभजन सिंह ने टी20 में युवा भारतीय टीम तैयार करने पर दिया जोर, कप्तानी के लिए की हार्दिक पांड्या की सिफारिश

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक युवा भारतीय टीम तैयार करने पर जोर दिया है। हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम पर कहा, "अगर हम वर्तमान फॉर्म को देखें और युवाओं की दिशा में बढ़ना चाहें तो (सलामी बल्लेबाज के लिये) यशस्वी सबसे अच्छा विकल्प हैं। 

जब हम पिछले साल टी20 विश्व कप हारे तो युवाओं के इर्द-गिर्द एक टीम बनाने पर बहुत बातें हुईं।" उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि किस खिलाड़ी को बाहर करना चाहिये, लेकिन मेरा मानना है कि यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक नयी टीम बननी चाहिये। यशस्वी और गिल ओपनिंग करें। 

रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ियों के साथ इस टीम में बहुत क्षमता होगी।" हरभजन ने इस साल आईपीएल में रिंकू, तिलक और जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने जायसवाल की विशेष सराहना करते हुए कहा कि वह इस साल आईपीएल के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी थे और आने वाले समय में वह भारत के लिये ज़रूर खेलेंगे।

 हरभजन ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य से संबंधित एक सवाल पर कहा, "अगर हम बल्लेबाजों की बात करें तो गिल के अंदर काफी काबिलियत है। उनके अलावा जायसवाल में भी भारत का भविष्य बनने बहुत क्षमता है। जायसवाल इस साल के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं और वह आने वाले वर्षों में भारत के लिये जरूर खेलेंगे।" हरभजन ने कहा, "शुभमन गिल भी वहां होंगे और वह शायद टीम की कप्तानी करेंगे। मुझे लगता है कि तिलक वर्मा और रिंकू सिंह भी भविष्य की भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। इन सभी में अद्भुत प्रतिभा है।"

ये भी पढ़ें:- लगातार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलना भारतीय टीम के लिए ‘बहुत अच्छा’ : गुरप्रीत सिंह संधू