अयोध्या: क्रेडिट कार्ड के भुगतान में छोटी सी चूक पड़ी भारी, हालाँकि साइबर सेल ने वापस कराये 1.44 लाख

अयोध्या, अमृत विचार। शहर के कैंट थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स को छोटी सी चूक भारी पड़ गई। मदद के लिए इंटरनेट पर टोल फ्री नंबर डायल करने के बाद वह ऑनलाइन साइबर ठग का शिकार हो गया और बैंक खाते से लगभग एक लाख 44 हजार रूपये निकल गए। फिलहाल शिकायत के बाद साबर सेल ने ठगी गई रकम पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दी है। कैंट थाना क्षेत्र के आदित्य नगर कॉलोनी निवासी सुनील मिश्रा ने रत्नाकर बैंक लिमिटेड (आरबीएल) का क्रेडिट कार्ड लिया था।
क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई रकम को वापस जमा कराने के लिए बैंक की ओर से उनको एसएमएस और फोनकॉल आ रही थी। रोज-रोज के मैसेज और फोन काल से परेशान सुनील ने रकम की व्यवस्था होने के बाद क्रेडिट कार्ड खाते में रकम जमा कराने की सोची और मदद के लिए इंटरनेट सर्च इंजन गूगल से टोल फ्री नंबर निकाला और रकम जमा कराने में मदद के लिए इसी नंबर पर फोन किया।
पीड़ित का कहना है कि फोन उठाने वाले ने खुद को आरबीएल के क्रेडिट कार्ड सेक्शन का नोडल अधिकारी बताया और रकम जमा कराने के लिए मोबाईल फोन पर एनिडेस्क एप इंस्टॉल कराया और एप के माध्यम से उसके बैंक खाते तथा पिन आदि हासिल कर ली। इसके बाद उसके बैंक खाते से रकम निकाल ली।
साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने बताया कि गूगल से मिले फोन नंबर पर फोन करने के बाद पीड़ित सुनील का ऐनीडेस्क एप के माध्यम से फोन हैक कर क्रेडिट कार्ड का ब्योरा हासिल कर ऑनलाइन दो बार में एक लाख 43 हजार 998 रुपये का भुगतान कर दिया गया। एसएसपी ने शिकायत के बाद प्रकरण सेल के हवाले किया तो आवश्यक कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी कर निकाली गई रकम पीड़ित के खाते में वापस कराई गई है।
यह भी पढ़ें:-भोजपुरी फिल्मकार सुभाष चन्द्र तिवारी काव संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, होटल के कमरे में मिला शव