वाराणसी : आइसा और ऐपवा संगठन ने महिला पहलवानों के समर्थन में बीएचयू के विश्वनाथ मन्दिर के सामने किया प्रदर्शन
अमृत विचार, वाराणसी । भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा महिला पहलवानों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ दिल्ली में चल रहे महिला पहलवानों के आंदोलन को आज एक महीना हो गया है। लेकिन अभी तक महिला पहलवानों को कोई न्याय नहीं मिला।
बीएचयू में आइसा और ऐपवा संगठन ने महिला पहलवानों के समर्थन में बीएचयू के विश्वनाथ मन्दिर के सामने प्रदर्शन (कैंडल सभा) किया। कैंडल सभा में ऐपवा की राज्य सचिव कुसुम वर्मा और ऐपवा की जिला सचिव, स्मिता वागडे और आइसा- बीएचयू से चंदा, अनुरति, सोनाली, सोनम, सूरज, रोशन, अभिषेक, हर्ष, राज आदि मौजूद रहे।
महिला पहलवानों के समर्थन में हुई सभा में यह माँग की गई कि भाजपा संसद बृजभूषण सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर के जेल भेजा जाए और उसे कुश्ती संघ से तत्काल बर्खास्त किया जाए। साथ ही ऐसे सभी सस्थानों में विशाखा गाइडलाइन को लागू किया जाए। सभा में बीएचयू के अन्य छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए और महिला पहलवानों के समर्थन में आवाज बुलंद किये।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : आयकर विभाग कर्मचारी संघ का चुनाव हुआ संपन्न