मैनपुरी : दिव्यांग ने अनहोनी को होनी कर दिखाया, यूपीएससी परीक्षा पास कर परिवार और शहर का मान बढ़ाया
अमृत विचार, मैनपुरी । यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2022 में 917 वीं रैंक प्राप्त कर मैनपुरी के सूरज ने अपनी मेधा का परचम लहराया है। युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बन गए हैं। सूरज दिव्यांग हैं, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सफलता की नई इबारत लिख दी है। वर्ष 2017 में एक ट्रेन दुर्घटना में सूरज ने अपने दोनों पैर व एक हाथ गवां बैठे थे, लेकिन आज उनके जज्बे के आगे दिव्यांगता हार गई।
मैनपुरी के कुरावली कस्बे के रहने वाले सूरज तिवारी के पिता एक टेलर हैं। सूरज ने अपनी सफलता से यह साबित किया है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। यदि जज्बा और जुनून हो तो बड़ी से बड़ी बाधाओं को भी सफलतापूर्वक लांघा जा सकता है। सूरज की सफलता से उनके परिवार में जहां खुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं जिले के युवाओं के लिए वे प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
ये भी पढ़ें - वाराणसी : काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद जीएसटी संग्रह में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि