बस्ती : रोजगार मेले में 146 को मिली नौकरी, जिलाधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को दिया प्रमाण पत्र

बस्ती : रोजगार मेले में 146 को मिली नौकरी, जिलाधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को दिया प्रमाण पत्र

अमृत विचार, बस्ती । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, एमसीसी, कौशल विकास मिशन एवं बीसीसी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को नेहरू चौक रोडवेज तिराहा मालवीय रोड बस्ती में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल पांच कंपनियों द्वारा 263 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें से 146 का चयन किया गया।

6534554

मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ.राजेश कुमार प्रजापति ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिलाधिकारी ने इस रोजगार मेले के आयोजन का सराहना करते हुए कहा कि आए हुए अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार साक्षात्कार देकर सेवायोजन का अवसर प्राप्त करें, कहा कि कहीं भी कार्य करने का अनुभव आपके अगले पायदान, किसी अन्य विभाग या कम्पनी में जुड़कर फायदा देता है, साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर अभ्यर्थी अपने करियर को संवार सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चयन में पारदर्शिता का होना अति आवश्यक है।

मेले का संचालन हर्षित ने किया, इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चौधरी, जिला प्रबंधक कौशल विकास चंद्रवीर सिंह, बीसीसी ग्रुप के चेयरमैन रवि, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी अंजली शर्मा, राहुल कुमार, दयाराम वर्मा, पंकज कुमार श्रीवास्तव, केडी पांडेय, प्रमोद कुमार, दयाशंकर मौर्य, लालजी कौशल, सुरेश आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : जिला कृषि अधिकारी की टीम ने दुकानों पर की छापेमारी, एक का लाइसेंस किया रद्द