बरेली: बढ़ रहा बंदर और कुत्तों का आतंक, टूटा एआरवी का रिकॉर्ड, 320 को लगी वैक्सीन

300 बेड अस्पताल में एआरवी सेंटर पर वैक्सीन लगवाने को मची आपाधापी

बरेली: बढ़ रहा बंदर और कुत्तों का आतंक, टूटा एआरवी का रिकॉर्ड, 320 को लगी वैक्सीन

बरेली, अमृत विचार। जिले में कुत्तों और बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुत्तों के हमले में कई बच्चों की जान जा चुकी है। सोमवार को 300 बेड अस्पताल स्थित एंटी रेबीज वैक्सीन केंद्र पर सुबह से ही मरीजों की लंबी लाइन नजर आई। रिकार्ड 320 मरीजों को एआरवी लगाई गई। इस दौरान लाइन में लगे मरीजों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

केंद्र प्रभारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 250 से अधिक मरीजों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। वैक्सीन जल्द लगवाने के चलते केंद्र के बाहर आपाधापी की स्थिति बन गई। स्टाफ की सूझबूझ से स्थिति पर काबू पाया जा सका।

... तो सीएचसी से कहां जा रही है वैक्सीन
कुत्ते, बंदर और बिल्ली के हमले में घायल मरीजों को समय पर वैक्सीन लगाई जा सके, इसके लिए विभाग की ओर से हर माह सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन एआरवी सेंटर पर आने वाले अधिकांश मरीज सीएचसी और पीएचसी से आ रहे हैं। बताते हैं कि स्वास्थ्य केंद्रों पर जाने पर मरीजों को वैक्सीन न लगाकर 300 बेड स्थित एआरवी केंद्र पर भेजा जा रहा है। इसलिए सेंटर पर मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

एआरवी केंद्र पर लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। सीएचसी और पीएचसी से भी मरीज यहां भेजे जा रहे हैं। हालांकि वैक्सीन की उपलब्धता काफी है-डॉ. शैलेश रंजन, प्रभारी, एआरवी केंद्र, 300 बेड अस्पताल।

ये भी पढ़ें- बरेली: रहने के लिए दी जमीन अब जमा लिया उसी पर कब्जा, जमीन पर दबंग करने लगे निर्माण, लगाई डीएम से गुहार