Ramnagar News : अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में उतरे वन गूजर, वन विभाग में किया जोरदार प्रदर्शन

रामनगर, अमृत विचार। शासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में वन गूजरों व प्रभावित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों की बढ़ती संख्या को देखकर प्रभागीय वनाधिकारी मौके पर नहीं मिले।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 28 अप्रैल 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, देहरादून को भेजे गये पत्र में नैनीताल जिले में 72 अतिक्रमणों का उल्लेख किया गया है। उनमें रामनगर क्षेत्र के सुंदरखाल, रिंगोड़ा, शिवनाथपुरी, पटरानी व 3 टोंगिया गांव समेत दो दर्जन से भी अधिक वन ग्राम शामिल है।
लाखों लोगों की जीविका का माध्यम गर्जिया मंदिर व पिछले दिनों तोड़ दी गयी। बाबा नत्थनपीर की 200 वर्ष पुरानी मजार भी इस अतिक्रमण की सूची में शामिल हैं। वक्ताओं ने कहा कि सरकार के इस अभियान से समूचे उत्तराखंड में 10 लाख लोगों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। सभी प्रभावित लोगों को एकमंच पर आकर अपने संघर्षों को आगे बढ़ाना चाहिए।
गूजर नेता मो. शफी ने कहा कि वनाधिकार कानून 2006 के अंतर्गत वन गूजर समुदाय ने वन भूमि पर सामुदायिक एवं व्यक्तिगत अधिकार हेतु अपने दावे समाज कल्याण विभाग के समक्ष प्रस्तुत किए हुए हैं, जिस पर देश की सबसे बड़ी अदालत माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2019 के आदेश द्वारा वनाश्रित समुदाय को वन भूमि से हटाए जाने पर रोक (स्टे) लगाई हुयी है।
इसके बावजूद भी वन विभाग द्वारा गूजरों के घरों के बाहर खाई खोद कर तोड़-फोड़ की जा रही है जो कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। तरुण जोशी ने कहा कि वन गूजरों के घरों में तोड़-फोड़ के जिम्मेदार वनाधिकरियों व कर्मचारियों के खिलाफ न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही की जाएगी।
धरने के बाद आंदोलनकारियों ने जुलूस निकालकर एसडीएम, रामनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित किया तथा विद्युत निगम के कार्यालय में नारेबाजी कर एसडीओ का घेराव करके विद्युत निगम द्वारा वन भूमि पर बसे लोगों की बिजली काटे जाने की धमकी पर रोष व्यक्त किया।
इस दौरान सभा को महिला एकता मंच की ललिता रावत, नवीन नैथानी, आप नेता शिशुपाल रावत, महेश जोशी, समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, उपपा नेता प्रभात ध्यानी आदि ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News : जल्द हो सकती है सामिया ग्रुप के मालिक की गिरफ्तारी, पुलिस को न्यायालय से मिला एनबीडब्ल्यू