गरमपानी: सावधान! अब आंगनबाड़ी केंद्र के स्वजन साइबर ठगों के निशाने पर

परिवार की पूरी जानकारी के साथ भरोसे में लेने की कोशिश

गरमपानी: सावधान! अब आंगनबाड़ी केंद्र के स्वजन साइबर ठगों के निशाने पर

धनराशि भेजने का हवाला दे ठगने की हो रही कोशिश  गूगल पे के जरिए सरकारी पैसे भेजने का दे रहे लालच

गरमपानी, अमरईत विचार। पुलिस लगातार साइबर क्राइम से बचने को लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है तो वहीं साइबर ठग नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करने को जुटे हुए हैं।

साइबर ठग ने खैरना के व्यापारी को आंगनबाड़ी केंद्र में बुनियादी शिक्षा ले रहे बच्चें का नाम व स्वजनों की पूरी जानकारी दे गूगल पे के माध्यम से पैसे भेजने का हवाला दिया हालांकि व्यापारी समय रहते चेत गया और ठगी का शिकार होने से बच गया। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार ने लोगों से विशेष अहतियात बरतने का आह्वान किया है।

साइबर क्राइम से जुडे़ अपराधी लोगों को ठगने के लिए आए दिन नए नए तरीके अपना रहे हैं। पूर्व में स्थानीय लोगों की व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो लगाकर मदद के नाम पर पैसे मांगने का खुलासा हो चुका है। झांसे में आकर कई व्यापारी, सेना का जवान तक ठगी का शिकार हो चुका है। अब साइबर ठग आंगनबाड़ी केंद्र में बुनियादी शिक्षा लेने वाले नौनिहालों के स्वजनों को निशाने पर लेने में जुटे गए हैं।

खैरना क्षेत्र के व्यापारी राजीव पंत को दोपहर फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके परिवार की पूरी जानकारी दे डाली। सरकारी योजना के तहत गूगल पे के माध्यम से नौ हजार रुपये भेजने का हवाला दिया साथ ही उसे अपने बैंक खाते में भेजने की बात कही। गूगल पे के जरिए सरकारी धनराशि मिलने पर व्यापारी राजीव का माथा ठनक गया।

राजीव ने फोन करने वाले को खरी खोटी सुनाई तो उसने फोन काट दिया। राजीव सावधान से ठगी का शिकार होने से बच गए। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने क्षेत्रवासियों से विशेष अहतियात बरतने तथा किसी को भी बैंक एकाउंट व अभिलेखों की जानकारी साझा न करने की अपील की है।

 

ताजा समाचार

'India's Got Latent' controversy: रणवीर इलाहाबादिया को न्यायालय से मिली बड़ी राहत, कर सकेंगे विदेश यात्रा, लौटाए गए पासपोर्ट
पहलगाम हमला: एक्शन में जम्मू पुलिस, आतंकियों और उनके सहयोगियों के घरों पर की छापेमारी, जब्त किए आपत्तिजनक दस्तावेज
UP: कामकाजी महिलाओं के लिए योगी सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में बनाएगी 15 श्रमजीवी महिला छात्रावास
सोमनाथ मंदिर के पास विध्वंस मामला: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा- दीवार 5-6 फुट ऊंची हो
Pahalgam Attack: विधानसभा में भावुक हुए उमर अब्दुल्ला, कहा- मेरे पास माफी मांगने के लिए अल्फाज नहीं...
IPL 2025 Orange Cap: ऑरेंज कप पर अब विराट कोहली का कब्जा, जानें कैसे छीनी सूर्यकुमार से ये बड़ी खुशी