जसपुर: नाले पर बना दोमंजिला पालिका भवन किया ध्वस्त
नगर क्षेत्र में अन्य ढाई दर्जन अतिक्रमण पर भी गरजी जेसीबी

प्रशासन व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने एसडीएम व तहसीलदार के नेतृत्व में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
जसपुर, अमृत विचार। प्रशासन व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने एसडीएम व तहसीलदार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर पालिका द्वारा करीब 50 वर्ष पूर्व मेन बाजार में स्वयं अतिक्रमण कर नाले के ऊपर बनाया गया भवन ध्वस्त कर दिया गया। करीब ढाई दर्जन अन्य अतिक्रमण भी हटाए गए।
जसपुर नगर क्षेत्र में शनिवार को एसडीएम सीमा विश्वकर्मा व तहसीलदार पूनम पंत के नेतृत्व में प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम ने ताबड़ तोड़ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वयं अतिक्रमण कर के करीब 50 वर्ष पूर्व नगर के मेन बाजार से गुजरने वाले मुख्य नाले के ऊपर बनाये गये भवन को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया।
50 वर्ष पूर्व बना यह दुमंजिला भवन देखते ही देखते मलवे तब्दील हो गया। नगरपालिका के इस दुमंजिले भवन के निचले हिस्से में एक डॉक्टर का क्लीनिक दो किराने की दुकानें व एक हेयर कटिंग की दुकान थी। कुल 4 दुकानें थीं । एसडीएम ने बताया कि नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण कर नाले के ऊपर बनाए गए दोमंजिले भवन को हाईकोर्ट के आदेश पर तोड़ा गया है।
इससे पूर्व टीम द्वारा अपने द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इस भवन के पास ही नगर के प्रमुख स्थान पुराना नगर पालिका चौक स्थित बाजार में लोमों के घरों व दुकानों के सामने बने स्लेब व पैड़ियां तोड़ी गईं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगर क्षेत्र में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर के पुराना नगर पालिका चौक व उसके आसपास के करीब ढाई दर्जन अतिक्रमण हटाए गए।
इसके अलावा अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने दोपहर बाद भी कई अतिक्रमण हटाए गए। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा राजस्व विभाग की टीम मौजूद रहीं। शांति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा की दृष्टि से प्रकाश सिंह दानू व एसएसआई अनिल जोशी के नेतृत्व में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहा।
कार्रवाई देख खुद ही तड़वाया अतिक्रमण
प्रशासन द्वारा नगर के पुराना नगर पालिका चौक में अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान प्रमुख चावल व्यापारी दुर्गेश विश्नोई ने अपनी दुकान की पैड़ियां स्वयं अपने नौकर से तुड़वाना शुरू कर दिया। इसे लोगों ने उनकी पहल बताया।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि आगे भी अतिक्रमण अभियान जारी रहेगा। जिसके दौरान नगर में किए सभी लोगों के अतिक्रमण को हटाए जाएंगे।