IPL 2023: कोहली ने शतक से लूटी महफिल, आरसीबी आठ विकेट से जीती

IPL 2023: कोहली ने शतक से लूटी महफिल, आरसीबी आठ विकेट से जीती

हैदराबाद। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने विराट कोहली (63 गेंदें, 100 रन) के शानदार शतक और फाफ डु प्लेसिस (71) के अर्द्धशतक की बदौलत गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की दमदार जीत के साथ आईपीएल प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा लिया। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स ने हेनरिक क्लासेन (51 गेंद, 104 रन) के शानदार शतक की मदद से आरसीबी के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। आरसीबी ने यह लक्ष्य चार गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।

सनराइजर्स की बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हुए क्लासेन ने हैदराबाद पर अपनी छाप छोड़ते हुए 51 गेंद पर आठ चौकों और छह छक्कों की सहायता से 104 रन बनाये, हालांकि कोहली के सैकड़े के आगे उनका प्रयास बेकार चला गया। कोहली ने आईपीएल में अपना छठा शतक बनाते हुए 63 गेंद पर 12 चौके और चार छक्के लगाकर 100 रन बनाये। 

उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी भी कर ली। कोहली और डु प्लेसिस 172 रन की साझेदारी के बाद लक्ष्य से कुछ दूर पहले आउट हो गये, जिसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने विजयी रन जड़कर आरसीबी को बहुमूल्य दो अंक दिलाये। आरसीबी इस जीत के बाद 14 अंक अर्जित करके अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गयी है, जबकि सनराइजर्स 13 मैचों में सिर्फ आठ अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। 

ये भी पढे़ं- Archery World Cup : प्रथमेश जावकर-अवनीत कौर सेमीफाइनल में, भारतीय रिकर्व टीम बाहर 

 

ताजा समाचार

आंतरिक कलह के बीच नेपाल का बैंकिंग क्षेत्र संकट में, जानिए क्या बोले PM केपी शर्मा ओली 
बदायूं: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा, क्षेत्रीय कार्यालय भेजने की तैयारी
लखनऊ-बहराइच मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, कारों की भिड़ंत में नौ घायल
SBI UPI Payment Failure: SBI का सर्वर हुआ ठप, ग्राहकों के डिजिटल पेमेंट में आई दिक्कत 
कानपुर में DM ने सर्वोदय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण; कर्मचारी, टीचर मिले अनुपस्थित, फटकार लगाते हुए कार्रवाई के दिए निर्देश...
भाषा विवाद पर सीएम योगी ने दिया तीखा जवाब, कहा- UP सीख रहा तमिल, कन्नड़ और बंगाली, तो क्या इससे छोटा हो गया