मुरादाबाद: प्रेम प्रसंग के संदेह  में पिता-पुत्र ने की थी बेटी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार  

अकरौली गांव में पेड़ पर लटका मिला था शव,  ई-रिक्शा वाले से मिलते देख पिता ने खोया आपा, छत पर सोते समय गला व हाथों की नसें काट कर लटकाया 

मुरादाबाद: प्रेम प्रसंग के संदेह  में पिता-पुत्र ने की थी बेटी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार  

मुरादाबाद/ चन्दौसी, अमृत विचार: बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव अकरौली में किशोरी की हत्या कर शव घर के बाहर पेड़ से लटकाने की घटना का बुधवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। प्रेम प्रसंग के शक में पिता-पुत्र ने ही गला और हाथों की नसें काट कर उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटकाया था। पुलिस ने हत्यारोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त छुरी बरामद कर ली है।

अकरौली गांव निवासी परमानंद कश्यप का मकान गांव के बाहर तालाब के सामने है। घर के बाहर पाखड़ का पेड़ है। उनकी बेटी रानी कश्यप (17) 11 मई की रात खाना खाकर अपनी भाभी राधा के साथ छत पर सोई थी। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे जब परिजन उठ कर घर से बाहर पहुंचे तो पेड़ पर किशोरी लटकी मिली थी। गले में दुपट्टे का फंदा कसा था। गले व हाथ की कलाई पर धारदार हथियार के निशान थे।

इससे मृतका के पिता परमानंद व परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर कर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो तार से तार जुड़ते गए और खुलासा हो गया।

प्रेम प्रसंग के चलते युवती के पिता व भाई भुवनेश ने ही रानी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव पेड़ से लटका दिया था। कार्रवाई के डर से पिता-पुत्र भी फरार हो गए थे। पुलिस ने बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को नसीरपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

गला रेत कर की थी ननद की हत्या, भाभी बनी चश्मदीद गवाह: हत्यारोपी पिता परमानंद ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी बेटी एक ई-रिक्शा चालक से बात करती थी। काफी समय पहले उसने बेटी के पास से एक सिम भी पकड़ृा था। बेटी जब बकरी चराने जाती थी, तब भी उस लड़के से बात करती थी। कई दिन पहले से उसने उसे बकरी चराने जाने से भी रोक दिया था, लेकिन फिर भी वह उससे बात करती रही।

आरोपी गांव में ई-रिक्शा निकाल कर ले जाता था। जिससे गांव में उसकी काफी बदनामी हो रही थी। उसने इज्जत की वजह से 10 मई की रात करीब डेढ़ बजे घर की छत पर बेटी, पुत्रवधु राधा के साथ साथ सो रही थी। उसी समय छत पर पहुंच कर उसने और उसके बेटे ने बेटी का गला काट दिया। इतना ही नहीं बेटे ने ब्लेड से कलाई की नस काट दी थी।

चीखने चिल्लाने की आवास सुनकर पुत्रवधु जाग गई। जिसे डरा धमका कर शांत कर दिया। हत्या के बाद घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर उसके गले में दुपट्टे का फंदा डाल कर लटका दिया था। पुलिस ने चश्मदीद राधा को गबाह बना कर खुलासा किया है। 

प्रेम प्रसंग के शक में पिता-पुत्र ने ही किशोरी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव पेड़ पर लटका दिया था। हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त छुरी बरामद कर ली है। हत्यारोपियों का चालान किया गया है। - मुकेश कुमार, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : दहेज की खातिर नवविवाहिता से मारपीट, एसएसपी से शिकायत

ताजा समाचार