बरेली: प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा कराने की तैयारी हुई तेज

बरेली: प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा कराने की तैयारी हुई तेज

बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा करने की तैयारी तेज हो गई है। निर्वाचन कार्यालय की ओर से संबंधित आरओ से संपर्क कर नामांकन फार्म मंगाए जा रहे हैं। नगर निकाय का चुनाव लड़ने वाले मेयर, पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, पंचायतों के अध्यक्ष, सभासद के प्रत्याशियों ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन पत्र आरओ के पास जमा किए थे। अब चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों के नामांकन फार्मों को एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बुधवार को निर्वाचन कार्यालय ने संबंधित आरओ को कॉल कर नामांकन पत्र जमा करने के लिए कहा गया है। कई आरओ ने फार्म जमा भी कर दिए गए हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: खाद्य तेल चोरी करते हुए पकड़ा गया टैंकर ड्राइवर, मुकदमा दर्ज