बरेली: लगातार न रहें धूप में, हो सकते हैं हीट स्ट्रोक का शिकार

बरेली, अमृत विचार। गर्मी के चलते पारा बढ़ रहा है। ऐसे में लगातार धूप में न रहें, क्योंकि आप हीट स्ट्रोक का शिकार हो सकते हैं। इसलिए घर से निकलते समय धूप से बचाव करें। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर हीट स्ट्रोक से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। सुबह 9 बजे ही गर्म हवाएं चलने लगती हैं। दोपहर में झुलसा देने वाली धूप और लू के थपेड़े लोगों को बेहाल कर रहे हैं। मंगलवार को भी तेज धूप खिली। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम 39.1 और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार से अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। पंत नगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि आगामी सप्ताह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है।
उधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डॉक्टरों से वर्चुअल संवाद कर आम जनमानस को हीट वेव से बचाव और इलाज के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर दवाओं के साथ गर्मी से बचाव के उपाय बता रहे हैं। ओपीडी में मरीजों की कतारें लग रही हैं। ईएमओ डॉ. वैभव ने बताया कि गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है। लगातार कड़ी धूप में रहने से हीट स्ट्रोक का खतरा अधिक रहता है।
डायरिया की चपेट में आ रहे बच्चे
सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 300 बच्चे पहुंचे थे। इनमें अधिकांश में डायरिया के लक्षण मिले थे। वहीं, बच्चा वार्ड डायरिया से ग्रसित बच्चों से फुल है। बड़े भी डायरिया चपेट में आ रहे हैं। इसके चलते प्रबंधन ने अस्पताल में अलग से डायरिया वार्ड बनाया है।
इन बातों का रखें ध्यान
- सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें
-हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें
-अपने सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें
-पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें।
ये भी पढे़ं- बरेली: बच्चों और ग्रामीणों को टीबी रोग से बचाव के प्रति किया जागरूक