काशीपुर: दहेज अधिनियम में वांछित दो भाइयों के खिलाफ यूपी पुलिस ने की कार्रवाई
On

काशीपुर, अमृत विचार। दहेज अधिनियम में वांछित चल रहे दो भाइयों की तलाश में यूपी पुलिस ने काशीपुर में दबिश दी। इस दौरान यूपी पुलिस ने दोनों भाइयों के घर कुर्की का आदेश भी चस्पा किया।
रविवार को यूपी के मुरादाबाद जिले के थाना ठाकुरद्वारा के उपनिरीक्षक सोहन लाल व कांस्टेबल मनीष कुमार ने दहेज अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे अमित व उसके भाई सुमित निवासी गौतम नगर, काशीपुर के घर पर दबिश दी, जो कि नदारद मिले।
दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले लंबे समय से वांछित चल रहे हैं। जिस पर यूपी पुलिस ने आरोपियों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। एसआई सोहन लाल ने बताया कि न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।