एक आवाज पर जनता की सेवा में रहूंगा उपस्थित : शत्रुघ्न सोनकर
रायबरेली, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद में बड़ी लीड बना चुके कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सोनकर ने मीडिया से बात की है ।उन्होंने कहा है नगर पालिका क्षेत्र के सभी जाति, सभी धर्म के लोगों ने जिस तरह एकजुट होकर समर्थन दिया है, वह बड़ा अद्भुत है ।इस प्यार के लिए मैं हमेशा ऋणी रहूंगा और जनता के काम के लिए एक आवाज पर सदा उपस्थित रहूंगा।
मतगणना के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सोनिया गांधी ,राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी का आशीर्वाद तथा रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास सहित सभी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं की मेहनत का प्रतिफल है कि आज कांग्रेसी प्रचंड जीत के साथ शहर में आगे आई है। उन्होंने कहा कि रायबरेली का यह तूफान, यही रुकने वाला नहीं है ।2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे भारत में कांग्रेस का परचम लहराएगा। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर भी सभी को बधाई देते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता ने यह बता दिया है कि अब झूठ नहीं चलने वाला है ।जनता विकास चाहती है।
ये भी पढ़ें -UP Nikay Chunav 2023 Result Live : मंत्री नन्दी के वार्ड में BJP को मिली करारी हार