पीलीभीत: गुलड़िया भिंडारा में भाजपा प्रत्याशी पीछे, बागी आगे
By Moazzam Beg
On
पीलीभीत, अमृत विचार। गुलड़िया भिंडारा नगर पंचायत में दो राउंड की मतगड़ना के बाद भाजपा प्रत्याशी पिछड़ गए, जबकि भाजपा के बागी आगे है। भाजपा प्रत्याशी निशांत प्रताप सिंह को 250, बागी अजय गोयल को 352 वोट मिले है। तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी चरणजीत सिंह को 222 वोट मिलें है। सपा प्रत्याशी सफिया खान को महज 21 वोट मिले है। अभी तक 965 वोटों की गिनती हुई है।
ये भी पढे़ं- निकाय चुनाव: 1074 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, मतपत्रों की गिनती शुरू