निकाय चुनाव: 1074 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, मतपत्रों की गिनती शुरू
By Moazzam Beg
On
पीलीभीत, अमृत विचार। 10 निकायों के 1074 प्रत्याशियों की आज किस्मत का फैसला होना है। 11 मई को 415 बूथों पर हुए मतदान की गणना के लिए कुल 150 मेज लगाई गईं हैं। निर्धारित पांच मतगणना स्थलों पर मतगणना का काम शुरू कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिले में तीन नगर पालिका और सात नगर पंचायतों में निकाय के कुल 2,92,652 में से 1,81,916 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
ये भी पढे़ं- सीबीएसई रिजल्ट: पीलीभीत में 12वीं जैनुल और 10वीं में सिद्धि ने किया जिला टॉप