Rampur By Election Results 2023 : आजम के गढ़ में सपा को झटका, बीजेपी-अपना दल प्रत्‍याशी 9734 वोटों से जीते

Rampur By Election Results 2023 : आजम के गढ़ में सपा को झटका, बीजेपी-अपना दल प्रत्‍याशी 9734 वोटों से जीते

भाजपा-अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी। (फाइल फोटो)

रामपुर। भाजपा समर्थित अपना दल (एस) के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने स्वार विधानसभा उपचुनाव में 8724 वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान को करारी शिकस्त दी। यह सीट आजम खां के बेटे अब्दुल्ला को दो साल की सजा होने पर विधायकी जाने से रिक्त हुई थी। उपचुनाव में आजम खां अपने बेटे की छिनी सीट को बचा नहीं सके।

स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल (एस) के शफीक अंसारी को 68630 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 59906 वोट हासिल किए। चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें पीस पार्टी प्रत्याशी की डा. नाजिया सिद्दीकी को 4688, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद इरफान को 394, मोहम्मद आरिफ को 296, शिवप्रसाद 522 वोट हासिल हुए। पीस पार्टी प्रत्याशी और तीनों निर्दलीयों की जमानतें भी जब्त हो गई हैं। 579 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। 

दो बार से स्वार सीट पर आजम खां के बेटे अब्दुल्ला जीत रहे थे। 2017 में जब अब्दुल्ला जीते तो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में हाईकोर्ट ने उनका चुनाव शून्य घोषित कर दिया था। इसके बाद अब्दुल्ला सुप्रीम कोर्ट तक गए लेकिन वहां से भी हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा गया। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी अब्दुल्ला विधायक बने थे। लेकिन दो साल की सजा होने के कारण उनकी विधायकी चली गई । आजम खां ने भाजपा गठबंधन से मुस्लिम प्रत्याशी उतारे जाने के जवाब में ऐनवक्त पर अनुराधा चौहान का सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कराया । आजम खां बेटे की सीट बचाने के लिए खुद स्वार में लगातार सभाएं करते रहे, लेकिन फिर भी सीट नहीं बचा सके।

फाइनल

  • रामपुर: स्वार विधानसभा उप निर्वाचन अपडेट
  • अपना दल शफीक अहमद अंसारी 67434
  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 57710
  • अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 9734 वोट विजयी हुए

राउंड 24

  • रामपुर: स्वार विधानसभा उप निर्वाचन अपडेट,
  • अपना दल शफीक अहमद अंसारी 68513
  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 59689
  • पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी 4659
  • अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 8824वोट से आगे

राउंड 20

  • रामपुर: स्वार विधानसभा उप निर्वाचन अपडेट
  • अपना दल शफीक अहमद अंसारी, 60222 मत मिले
  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान, 51692 मत मिले
  • पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी, 3804 मत मिले
  • अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 8530 वोट से आगे

राउंड 19

  • रामपुर: स्वार विधानसभा उप निर्वाचन अपडेट
  • अपना दल शफीक अहमद अंसारी,57261 मत मिले
  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान, 49902 मत मिले
  • पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी, 3668 मत मिले
  • अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 7359 वोट से आगे

राउंड 18

  • रामपुर: स्वार विधानसभा उप निर्वाचन अपडेट
  • अपना दल शफीक अहमद अंसारी, 54365 मत मिले
  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान, 48562 मत मिले
  • पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी, 3562 मत मिले
  • अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5803 वोट से आगे

राउंड 17

  • रामपुर: स्वार विधानसभा उप निर्वाचन अपडेट
  • अपना दल शफीक अहमद अंसारी, 53040 मत मिले
  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान, 47038 मत मिले
  • अपना दल एस शफीक अंसारी 6002 वोट से आगे

स्वार विधानसभा उपचुनाव : अभी 34 हजार के करीब वोटों की गिनती बाकी
स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए 134973 मतदाताओं ने वोट डाले थे। करीब एक लाख वोटों की गिनती पूरी हो गई है। 16 राउंड हो गए हैं। मतगणना 23 राउंड तक होगी। करीब 34 हजार वोटों की गिनती और चल रही है। जल्द ही मतगणना पूरी होने के करीब पहुंच रही है। अपना दल एस के शफीक अंसारी के समर्थक और भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह है। यह करीब साढे पांच हजार वोटों से आगे हैं। सपा की अनुराधा पीछे चल रही हैं। लेकिन कड़ी टक्कर है।

राउंड 16

  • रामपुर: स्वार विधानसभा उप निर्वाचन अपडेट,
  • अपना दल शफीक अहमद अंसारी,  50672 मत मिले
  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान,  45419 मत मिले
  • पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी , 3387 मत मिले
  • अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5253 वोट से आगे

राउंड 15

  • रामपुर: स्वार विधानसभा उप निर्वाचन अपडेट,
  • अपना दल शफीक अहमद अंसारी,  47167 मत मिले
  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान,  43532 मत मिले
  • पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी,  3265 मत मिले
  • अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 3635 वोट से आगे

राउंड 14

  • रामपुर: स्वार विधानसभा उप निर्वाचन अपडेट,
  • अपना दल शफीक अहमद अंसारी 43365
  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 41147
  • पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी 3144
  • अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 2218 वोट से आगे

अपना दल प्रत्याशी शफीक 1130 वोट से आगे
राउंड 13वें में अपना दल शफीक अहमद अंसारी को 40378 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 39248 मत मिले। पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी 2974 वोट मिले। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 1130 वोट से आगे निकल गए हैं। वहीं राउंड 12वें में अपना दल शफीक अंसारी  को 37923 मत मिले हैं। जबकि सपा अनुराधा चौहान 37078 वोट मिले। अपना दल प्रत्याशी शफीक अंसारी 845 वोट से आगे चल रहे हैं।

rampur 1

राउंड 11 : स्वार विधानसभा उप निर्वाचन अपडेट

  • अपना दल शफीक अहमद अंसारी 36179
  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 34015
  • अपना दल एस शफीक अंसारी 2164 वोट से आगे

राउंड 10 : स्वार विधानसभा उप निर्वाचन अपडेट

  • अपना दल शफीक अहमद अंसारी 32157
  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 30526
  • अपना दल एस शफीक अंसारी 1631 वोट से आगे

स्वार विधानसभा उपचुनाव : नवें राउंड में सपा की अनुराधा 370 वोट से आगे
स्वार विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का काम मंडी समिति में तेजी के साथ चल रहा है। आठ राउंड तक हुई मतगणना में भाजपा गठबंधन (अपना दल एस) के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी आगे चलते रहे हैं। लेकिन नवें राउंड में सपा की अनुराधा चौहान 370 वोटों से आगे हो गई हैं। माना जा रहा है कि चौहान बाहुल्य इलाके के मतों की गिनती होने के कारण यह बढ़त हो सकती है। मतों की गिनती के दौरान प्रशासन और पुलिस ने सख्ती कर रखी है। मंडी के बाहर तक कड़ा पहरा है। रजा डिग्री कालेज से आगे बिना पास किसी को जाने की अनुमति नहीं है। नवें राउंड तक सपा की अनुराधा चौहान को 27912 वोट मिले हैं तो अपना दल एस के शफीक को 27542 वोट मिले हैं।

  • आठवें राउंड में सपा प्रत्याशी को 24043 वोट मिले, जबकि अपना दल एस प्रत्याशी को 25030 मत मिले हैं। अपना दल एस प्रत्याशी शब्बीर अहमद अंसारी 947 वोट से आगे चल रहे हैं।

राउंड 1- स्वार टांडा विधानसभा

  • अपना दल शफीक अहमद अंसारी 3625
  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 3003
  • अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 622 वोट से आगे

स्वार टांडा में सपा पीछे
रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट पर सपा पिछड़ गई है। स्वार टांडा सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने सपा की अनुराधा चौहान पर 622 वोट से बढ़त बना ली है।

ये प्रत्याशी मैदान में 
स्वार टांडा सीट पर छह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें अपना दल (एस) से शफीक अहमद अंसारी, समाजवादी पार्टी से अनुराधा चौहान, पीस पार्टी से डॉ. नाजिया सिद्दीकी और तीन निर्दलीय भी चुनाव मैदान में रहे।

rampur 2

  • रामपुर में स्वार विधानसभा के लिए डूंगरपुर नवीन मंडी स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें :  Moradabad Nagar Nigam Chunav 2023 : महापौर पद पर खिलेगा कमल या कसेगा पंजे का शिकंजा, साइकिल की रफ्तार और हाथी की चाल भी कसौटी पर