Moradabad Nikay Chunav 2023 Result : मुरादाबाद के SSP बोले- शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष कराएं मतगणना

एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ की बैठक, मतगणना के दौरान सतर्क रहने के दिए निर्देश

Moradabad Nikay Chunav 2023 Result : मुरादाबाद के SSP बोले- शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष कराएं मतगणना

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निकाय में मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। शनिवार को सुबह महापौर व दो नगर पालिका अध्यक्षों के अलावा 68 पार्षद व वार्ड मेंबरों के चुनाव परिणाम की घोषणा होने वाली है। शांतिपूर्ण माहौल में वोटों की गिनती सुनिश्चित करने की कोशिश में शुक्रवार को एसएसपी हेमराज मीना ने पुलिस लाइन में अधीनस्थों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही पुलिस कर्मियों को सजग व सतर्क रहने के आदेश दिए।

मुरादाबाद में मंडी समित, ठाकुरद्वारा, बिलारी व कांठ तहसील मुख्यालय पर शनिवार को सुबह से वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्रों की गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने की तैयारी है। सभी मतगणना केंद्रों को तीन एरिया में बांटा गया है। सुरक्षा के पांच लेयर तैयार किए गए हैं। इनडोर कार्टन, आउट डोर कार्टन व आईसोलेशन एरिया में मतगणना स्थल बांटा गया है। आईसोलेशन एरिया वह स्थान है, जहां सिर्फ मतगणनाकर्मी वोटों की गिनती करेंगे। मतगणना स्थल के बाहर का क्षेत्र इनडोर कार्टन घोषित किया गया है। 

मतगणना स्थल के बाहर का इलाका आउटडोर कार्टन होगा। इसमें पुलिस, पीएसी व एसएसबी के जवान तैनात रहेंगे। मतगणना केंद्रों की निगरानी के लिए तीन एसपी, एक ट्रेनी आईपीएस व 10 सीओ की तैनाती की गई है। उनके नेतृत्व में 30 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर और 12 सौ कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसबी व पीएसी जवानों की एक-एक कंपनी मतगणना स्थलों की निगरानी करेगी। एसएसपी कहा कि सतर्कता के साथ दायित्व का निर्वाह करें। कोई भी व्यक्ति यदि मतगणना को प्रभावित करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना संपन्न कराने के आदेश एसएसपी ने दिया। बैठक में एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी देहात संदीप कुमार मीणा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  Moradabad Nikay Chunav 2023 Result : सबसे पहले गिने जा रहे पोस्टल बैलेट, सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी