रुद्रपुर: मानदेय नहीं मिलने से आशा कार्यकत्रियां आक्रोशित

रुद्रपुर,अमृत विचार। अक्टूबर 2022 से मानदेय नहीं मिलने से आशा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर आशा कार्यकत्रियां सीएमओ से मिलने पहुंची, लेकिन सीएमओ के नहीं मिलने पर कार्यकत्रियों ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक से मुलाकात कर समस्याओं को रखा। समस्याओं का एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीं आशा कार्यकत्रियों ने जल्द मानदेय का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु मस्युनी को सौंपे ज्ञापन में आशा कार्यकत्रियों ने कहा कि सरकार की ओर से न्यूनतम वेतन दिए बिना ही स्वास्थ्य विभाग का सारा काम कर रही है। बावजूद आशाओं को अक्टूबर 2022 से अब तक वेतन नहीं मिला है।
इसके अलावा मीटिंग और प्रशिक्षण का पैसा तक नहीं दिया गया है। जो पैसा दिया जा रहा है वह भी समय पर नहीं दिया जा रहा है। इससे आशाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आशाओं की समस्याओं को देखते हुए जल्द उनके वेतन का भुगतान और अन्य भुगतान करने की मांग रखी। इस अवसर पर उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स ऊधमसिंह नगर की अध्यक्ष ममता पानू, सिमरन कौर, दया मेहरा, मुन्नी पाठक, नीता पांडे, सुधा शर्मा, मधु बाला, लक्ष्मी रावत, जसविंदर कौर समेत कई आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रही।