Jens Stoltenberg की अध्यक्षता में 15 से 16 जून तक ब्रसेल्स में बैठक करेंगे NATO के रक्षा मंत्री

Jens Stoltenberg की अध्यक्षता में 15 से 16 जून तक ब्रसेल्स में बैठक करेंगे NATO के रक्षा मंत्री

मॉस्को। उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो )सदस्य देशों के रक्षा मंत्री गठबंधन के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग की अध्यक्षता में 15 से 16 जून तक ब्रसेल्स में एक बैठक करेंगे।

नाटो प्रेस कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। नाटो ने एक बयान में कहा, “रक्षा मंत्रियों के स्तर पर उत्तरी अटलांटिक परिषद (एनएसी) की बैठक 15-16 जून 2023 को ब्रसेल्स में नाटो मुख्यालय में होगी।

 बैठक की अध्यक्षता नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग करेंगे।” बयान में कहा गया कि बैठक के कार्यक्रम का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है और यह “बैठक के करीब” उपलब्ध हो जाएगा। नाटो सैन्य समिति के अध्यक्ष रॉब बाउर ने बुधवार को कहा कि नाटो के रक्षा प्रमुखों ने गठबंधन के सदस्य-राज्यों की योजना के साथ नाटो सैन्य योजना के एकीकरण को मजबूत करने की योजना पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें:- VIDEO : Imran Khan की पार्टी से दो वरिष्ठ नेता गिरफ्तार, Shireen Mazari बोलीं- तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा