Ramnagar News: मई के अंतिम सप्ताह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने की संभावना

Ramnagar News: मई के अंतिम सप्ताह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने की संभावना

रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद इन दिनों हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षाफल को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा फल घोषित कर दिया जाएगा। 

परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षाफल बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सम्भवतः मई के अंतिम सप्ताह तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बताते चलें कि इस साल पूरे राज्य में इंटरमीडिएट में 1,27,324 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से 62,005 बालक, 61,506 बालिकाएं जिनमें से कुल 1,23,511 संस्थागत परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि इंटरमीडिएट में 2,277 बालक और 1,536 बालिकाएं व्यक्तिगत परिक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल हुई थीं। 

हाईस्कूल परीक्षा में कुल 1,32,115 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 66,062 बालक व 63,964 बालिकाएं संस्थागत के रूप में परीक्षा में बैठे थे। इसके अलावा हाईस्कूल परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 2,088 रही। जिनमें बालक 1,305 व बालिकाओं की संख्या 783 रही। 

शांतपूर्ण रूप से बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से छह अप्रैल तक सम्पन्न कराई गईं। अब विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय में इन दिनों परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप दिए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। उम्मीद है कि मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिये जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: प्रगति विहार के लोगों को 4 दिन से नहीं मिला पानी, 200 परिवारों के सामने खड़ी हुई समस्या 

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू