UP Nikay Chunav 2023 : कड़े पहरे के बीच रखी गईं मतपेटियां, 13 को होगी काउंटिंग
By Jagat Mishra
On
.jpg)
बिसवां/ सीतापुर, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रथम चरण में चार मई को हुए मतदान के बाद मतपेटियों को बिसवां के कृष्णा देवी म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटियों पर पुलिस की सख्त निगरानी है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटियों को रखा गया है। मतपेटियों की निगरानी में पुलिस के साथ अन्य विभाग के अधिकारियों को भी लगाया गया है।
इसी विद्यालय परिसर में 13 मई को मतगणना के दिन अध्यक्ष पद के 16 उम्मीदवार एवं 25 वार्डों के सभासद पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। फिलहाल पुलिस एवं अधिकारियों की निगरानी के बीच प्रत्याशी भी समय-समय पर स्ट्रांग रूम पहुंचकर निगरानी करते हैं।
ये भी पढ़ें - UP Breaking News : कुशीनगर में भीषण अग्निकांड, एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत